City Headlines

Home » सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड, शेयर बाजार नए शिखर पर

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड, शेयर बाजार नए शिखर पर

सेंसेक्स 73 हजार अंक और निफ्टी 22 हजार अंक के ऊपर पहली बार खुले

by City Headline
New Delhi, Domestic Stock Market, Business, Sensex, Nifty, All Time High Opening, All Time High Level, Record, Bullish, Bearish, IT Sector, Stock Market

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने ऑल टाइम हाई ओपनिंग और ऑल टाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स आज पहली बार 73 हजार अंक के स्तर के ऊपर और निफ्टी 22 हजार अंक के ऊपर खुला।

कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से इन दोनों सूचकांकों ने तेजी दिखा कर मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इन दोनों सूचकांकों में गिरावट भी दर्ज की गई। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार हरे निशान में बने रहे। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत और निफ्टी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और एलटी माइंडट्री के शेयर 7.27 प्रतिशत से लेकर 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडाणी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.83 प्रतिशत से लेकर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,093 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,004 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,089 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 12 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज पहली बार 73 हजार अंक के स्तर को पार करके 481.42 अंक की मजबूती के साथ 73,049.87 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक थोड़ी ही देर में 700 अंक से अधिक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 73,288.78 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली होने पर कुछ देर के लिए ये सूचकांक गिर कर 73 हजार अंक के स्तर से नीचे भी गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बाजार में खरीदारी शुरू हो जाने पर इसने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 495.50 अंक की तेजी के साथ 73,063.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज पहली बार 22 हजार अंक के स्तर को पार करके 158.60 अंक की उछाल के साथ 22,053.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी करीब 190 अंक उछल कर अभी तक सबसे ऊंचे स्तर 22,081.95 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने पर गिर कर 21,963.55 अंक तक लुढ़क भी आया। लेकिन सुबह 10 बजे के करीब एक बार फिर खरीदारी शुरू हो जाने पर इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 115.20 अंक की बढ़त के साथ 22,009.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 312.74 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,881.19 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 244.50 अंक यानी 1.12 प्रतिशत मजबूत होकर 22,139.05 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ 72,568.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 247.35 अंक यानी 1.14 प्रतिशत की छलांग लगा कर 21,894.55 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.