मुंबई/नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पार्टी प्रमुख का पद छोड़ेंगे। शरद पवार ने मंगलवार को इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने एनसीपी अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला किया है।
शरद पवार के अध्यक्ष का पद छोड़ने के ऐलान की जानकारी मिलते ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भावुक हो गए। एनसीसी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, फिलहाल इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की इस घोषणा के दौरान उनके साथ अजीत पवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के अलावा एनसीपी के विधायक भी मौजूद थे। चर्चा यह भी है कि सुप्रिया सुले को लेकर भी कोई बड़ा फैसला जल्द हो सकता है। सुप्रिया सुले, शरद पवार की पुत्री हैं।