City Headlines

Home Bihar बिहार: नवादा में क्लास रूम में पंखे से लटक कर किशोरी ने की आत्महत्या

बिहार: नवादा में क्लास रूम में पंखे से लटक कर किशोरी ने की आत्महत्या

by City Headline
Nawada, student, class room, suicide, school, police, fan, teasing, death, suicide

नवादा। नवादा में छात्रा ने बुधवार को क्लास रूम में सुसाइड कर लिया। छात्रा के क्लास रूम में सुसाइड करने की सूचना के बाद स्कूल एवं आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है। छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

मामला नवादा जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के लाल बीघा हाई स्कूल का है। छात्रा शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के संजय कुमार की बेटी साक्षी कुमारी है। साक्षी 11वीं की छात्रा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

छात्रा ने क्लास रूम में पंखे से लटक कर खुदकुशी की है। उसके पास से मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस सुसाइड नोट में मृतका ने धीरज नामक युवक की चर्चा की है। उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने लिखा है कि पुलिस उसके खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज करे पर सुसाइड के लिए वह जिम्मेवार नहीं है।

सुसाइड की वजह उसने नहीं लिखी है। सुसाइड नोट में साक्षी ने लिखा कि मेरे मरने के बाद मेरे घरवाले धीरज पे दोष लगाएंगे, लेकिन उस पर बस छेड़खानी का केस चलाना जायज है। मेरे मौत का कारण वो नहीं है। जब स्कूल खुलने के कुछ देर बाद क्लास रूम में छात्र-छात्राएं पहुंची तो देखा कि पंखे से लाश लटक रही थी।