City Headlines

Home » 18 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर के आदेश

18 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर के आदेश

by City Headline
Nawada, fake teacher, dismissed, fraud, FIR, teachers, Ranchi, fake certificate, Education Department, Bihar Government

नवादा। नवादा में 18 फर्जी शिक्षकों को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया है। जिस पर जालसाजी की प्राथमिक की भी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। जिले में फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षकों पर कार्रवाई तेज हो गई है। विभाग की ओर से शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच में इसका खुलासा हुआ है। एक माह के अंदर सर्टिफिकेट जांच में कुल 23 शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रमाण-पत्र जाली पाए गए हैं। इनमें पांच शिक्षकों को पहले और 18 शिक्षकों के अब प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए हैं।

इस कड़ी में झारखंड के अधिविध परिषद रांची के नाम पर फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल 18 शिक्षक और शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त करने का आदेश डीईओ ने डीपीओ स्थापना को दिया है। इन शिक्षकों के सर्टिफिकेट को विभाग की ओर से जांच के लिए अधिविध परिषद रांची भेजा गया था। परिषद की ओर से जांच में कुल 18 शिक्षक और शिक्षिकाओं के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं।

इस संबंध में डीईओ ने बताया कि राजकीय बुनियादी विद्यालय, बगोदर की तत्कालीन हेड मास्टर सुधा कुमारी को प्रमाण-पत्र जांच के लिए डीईओ कार्यालय की ओर से अधिकृत किया गया था। इसमें रजिस्ट्री के माध्यम से कुल 21 शिक्षक और शिक्षिकाओं के संयुक्त सचिव झारखंड अधिविध परिषद रांची के सत्यापित रिपोर्ट मिले हैं, जिसमें 18 शिक्षक और शिक्षिकाओं का प्रमाण-पत्र फर्जी पाया गया है।
थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
डीईओ ने कहा है कि इससे पहले भी झारखंड अधिविद परिषद रांची से जांच के दौरान पांच शिक्षकों के फर्जी प्रमाण-पत्र पाए गए थे। डीईओ ने डीपीओ स्थापना को संबंधित शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करते हुए संबंधित थाने में फर्जी शिक्षक और शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में डीईओ ने कार्रवाई से संबंधित जानकारी 20 अक्टूबर तक मांगी है। इन शिक्षकों के वेतन भुगतान होने पर डीपीओ स्थापना की जवाबदेही होगी। जिन शिक्षक और शिक्षिकाओं के प्रमाण-पत्र फर्जी गए हैं, उनमें श्वेता कुमारी, रविकांत कुमार, प्रीतम कुमारी, राकेश कुमार पंडित, सोनी कुमारी, रुनी कुमारी ,राजू पासवान, कुसुम कुमारी ,पूनम कुमारी, मंजू कुमारी, विनय कुमार, चंचल कुमारी, प्रीति कुमारी, संदीप कुमार, रागिनी कुमारी, रविकांत कुमार और रिंपी कुमारी के नाम शामिल हैं।
तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का निर्देश
इन शिक्षकों और शिक्षिकाओं को तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिला शिक्षा विभाग की कार्रवाई से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जल्दी प्राथमिक की दर्ज कर ली जाएगी।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.