City Headlines

Home Delhi Nawab Malik: स्वस्थ समस्या के चलते ‘सुप्रीम कोर्ट ‘ ने दी नवाब मलिक को राहत, बनी रहेगी अंतरिम जमानत

Nawab Malik: स्वस्थ समस्या के चलते ‘सुप्रीम कोर्ट ‘ ने दी नवाब मलिक को राहत, बनी रहेगी अंतरिम जमानत

खराब स्वास्थ्य के चलते 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक को अंतरिम जमानत दिया था। तब से लेकर अब तक वह बाहर हैं। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में अरेस्ट किया था।

by karishma ganguly

Supreme Court on Nawab Malik: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। नवाब को कोर्ट की तरफ से मिली अंतरिम राहत अभी फिलहाल बनी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि,” यह राहत तब तक बनी रहेगी जब तक उनकी नियमित जमानत पर बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश नहीं आ जाता।”

Read Also-CM योगी के तंज करते ही चाचा शिवपाल ने दे दिया मुहतोड़ जवाब, सदन में लगने लगे ठहाके

खराब स्वास्थ्य के चलते 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक को अंतरिम जमानत दिया था और तब से ही वह बाहर हैं। बता दे कि फरवरी 2022 में नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, नवाब मलिक किडनी, लीवर, दिल और अन्य शारीरिक बीमारियों से पीड़ित हैं जिसके चलते उन्हें अगस्त 2023 में अंतरिम जमानत दिया गया था। जमीन बिक्री घोटाले में मुंबई के कुर्ला इलाके से ईडी ने नवाब मलिक को अरेस्ट किया था।