City Headlines

Home Uncategorized Navneet Rana: नवनीत राणा के डी गैंग के युसूफ लकड़ावाला से संबंध, लाखों के लेन-देन की ED जांच करेगी क्या? संजय राउत का गंभीर आरोप

Navneet Rana: नवनीत राणा के डी गैंग के युसूफ लकड़ावाला से संबंध, लाखों के लेन-देन की ED जांच करेगी क्या? संजय राउत का गंभीर आरोप

by

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. संजय राउत ने आरोप लगाया है कि नवनीत रणा के डी कंपनी (D Company) के साथ काफी करीबी रिश्ते हैं. नवनीत राणा ने डी कंपनी से संबंधित युसूफ लकड़ावाला (Yusuf Lakdawala) से 80 लाख का कर्ज लिया है. राउत ने सवाल करते हुए कहा कि अब क्या प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच करेगा? पीएमओ इस मामले की तहकीकात करेगा? कुछ दिनों पहले जेल में लकड़ावाला की मौत हो गई. ऐसे में पहले से ही भायखला जेल में मौजूद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजी गई नवनीत राणा पर राउत के आरोप के बाद जांच का नया सिलसिला शुरू होगा क्या? ये सवाल खड़े हो गए हैं.

इस मामले में नवनीत राणा की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.इसलिए इस संगीत आरोप पर सांसद नवनीत राणा क्या जवाब देती है, इसपर सबकी नजरें लगी हुई हैं.फिलहाल तो राउत के इस हैरतअंगेज आरोपों से महाराष्ट्र में खलबली मच गई है.

संजय राउत ने किया ट्वीट, D कंपनी का नाम देखते ही लोग हुए चकित

नवनीत राणा ने युसुफ लकड़ावाला से ₹80 लाख का लोन लिया था,जिनकी जेल में मौत हो गई थी।उसी लकड़ावाला को @dir_ed ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था व उसके डी गैंग से संबंध भी थे।
मेरा सवाल-क्या ED ने इसकी जांच की ? राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है! @KiritSomaiya @sanjayp_1 pic.twitter.com/u0h8cmT0He

— Sanjay Raut (@rautsanjay61) April 26, 2022

संजय राउत के आरोप से हड़कंप, अंडरवर्ल्ड से सांसद का सीधा संबंध?

संजय राउत ने नवनीत राणा का एक एफिडेविट शेयर किया है. इस एफिडेविट में नवनीत राणा द्वारा अंडरवर्ल्ड गैंग के सदस्य युसूफ लकड़ावाला ने 80 लाख रुपए लेने की बात साफ दिखाई दे रही है.संजय राउत ने अपने ट्वीट में कहा है कि यह मुद्दा राष्ट्रीय है. क्या ईडी ने इसकी जांच की है?

नवाब मलिक पर ईडी ने की कार्रवाई, अब तो सामने आ गई नवनीत बाई

युसूफ लकडावाला को ईडी ने दाउद से संबंध रखने के आरोप में हिरासत में लिया था. जेल में रहते हुए ही लकडावाला की मौत हो गई. एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने अपने शिकंजे में दाउद से संबंध ङोने के आरोप में ले लिया था.ऐसे में ईडी नवनीत राणा पर कार्रवाई करेगी क्या , यह संजय राउत ने सवाल किया है. संजय राउत ने अपनाे ट्वीट में देवेंद्र फडणवीस और ईडी को टैग किया है.

मुंबई के मशहूर बिल्डर और फाइनांसर युसूफ लकडा़वाला की मुंबई के आर्थर रोड जेल में सितंबर 2021 में मौत हो गई थी. ऐसा आरोप है कि वो दाउद गैंग का फाइनांसर था.

Leave a Comment