City Headlines

Home » केंद्र सरकार के प्रस्तावित कानून से खफा ट्रक चालकों ने पुलिस पर हमला किया, 50 हिरासत में

केंद्र सरकार के प्रस्तावित कानून से खफा ट्रक चालकों ने पुलिस पर हमला किया, 50 हिरासत में

by City Headline
navi mumbai, protest, truck driver, police, attack, detention, mumbai, highway, central government, truck association, drivers association, transport association

मुंबई। नवी मुंबई में स्थित कोंबडभुजा गांव के पास हाईवे पर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद नवी मुंबई पुलिस की टीम ने तकरीबन 50 से अधिक ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है।

केंद्र सरकार के प्रस्तावित कानून के विरुद्ध ट्रक चालक आज से तीन दिन तक प्रदर्शन कर रहे हैं। नवी मुंबई के कोंबडभुजा गांव के पास हाईवे पर आज सुबह से ट्रक चालकों ने प्रदर्शन शुरू किया था। इससे यातायात बाधित हो गया। नवी मुंबई पुलिस के जवान जब प्रदर्शन कारी ट्रक चालकों को समझा रहे थे, उसी समय ट्रक चालक उत्तेजित हो गए। इसके बाद ट्रक चालकों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और करीब 50 ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है।

ऑल इंडिया ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल सिंह ने बताया कि यह विरोध ड्राइवरों ने शुरू किया है। संगठन का आधिकारिक आंदोलन अभी शुरू नहीं हुआ है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.