City Headlines

Home Delhi दिल्ली की ‘हवा’ में सुधार नहीं, घुला है जहर

दिल्ली की ‘हवा’ में सुधार नहीं, घुला है जहर

by City Headline
national capital, delhi, air, central pollution control board, overall air quality index, aqi, air quality, air pollution

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ‘हवा’ फिलहाल जस की तस है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में है। आनंद विहार में आज (शुक्रवार) सुबह एक्यूआई 411, अलीपुर में 432, वजीरपुर में 443, आरकेपुरम में 422 दर्ज किया गया। गुरुवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही।

बोर्ड के अनुसार राजधानी के 14 स्थानों का एक्यूआई 400 पार यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है। अगले दो-तीन दिन दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 रहा। शुक्रवार सुबह यह आंकड़ा 450 के करीब पहुंच गया। बुधवार को यह 395 था।

आज बवाना दिल्ली का सर्वाधिक प्रदूषित इलाका रहा। यहां का एक्यूआई 450 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों के बीच हवा की गति आमतौर पर दस किलोमीटर से नीचे रहने की संभावना है। ऐसी स्थिति में प्रदूषक तत्वों का बिखराब नहीं हो पाता।