Natasa Stankovic Video: नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो गया है.
Natasa Confirms Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनिकोविक इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल अलग होने वाला है लेकिन अभी तक हार्दिक और नताशा दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है. हार्दिक हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप जीतकर आए हैं लेकिन उन्होंने नताशा से मुलाकात नहीं की है. अब नताशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि उन्होंने हार्दिक के साथ तलाक कंफर्म कर दिया है.नताशा और हार्दिक दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. खूब पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं लेकिन एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर नहीं कर रहे हैं और ना ही नताशा ने हार्दिक के लिए इंडिया के मैच जीतने पर पोस्ट शेयर किया था.
नताशा ने तलाक किया कंफर्म
नताशा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. वीडियो में वो कहती हैं- ‘मैं फिर से आपको एक बार याद दिलाना चाहती हूं कि भगवान ने लाल सागर को हटाया नहीं, उन्होंने बस उसे दो भागों में बांट दिया. इसका मतलब है कि वह आपके जीवन से कोई समस्या नहीं हटाएंगे, बल्कि बस उसके बीच से रास्ता बनाएंगे.’
बता दें नताशा और हार्दिक ने मई 2020 में शादी कर ली थी. कोविड के दौरान उन्होंने बहुत ही सिंपल तरीके से शादी की थी. उसके बाद इस कपल ने 2023 में दोबारा शादी की थी. ये शादी दो रीति-रिवाज हिंदू और क्रिश्चियन से हुई थी. नताशा और हार्दिक की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.