City Headlines

Home » राजस्थान: भाजपा का संकल्प पत्र जारी, ढाई लाख नौकरियां और मेधावी छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी का वादा

राजस्थान: भाजपा का संकल्प पत्र जारी, ढाई लाख नौकरियां और मेधावी छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी का वादा

by City Headline
Nadda, BJP, resolution letter, jobs, meritorious, student, free scooty, Jaipur, Rajasthan Assembly Elections, Congress, AAPNO Leading Rajasthan, unemployed

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ संकल्प पत्र 2023 जारी कर दिया गया। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां संकल्प पत्र जारी कर राज्यवासियों के लिए मनभावन कई योजनाओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। भाजपा ने गरीब परिवारों की छात्राओं को पीजी तक मुफ़्त शिक्षा और 12वीं पास मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने साथ ढाई लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है। भाजपा का यह संकल्प पत्र कांग्रेस की गारंटियों का जवाब माना जा रहा है।

भाजपा के ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ संकल्प पत्र 2023 में प्रदेश की सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ़्त शिक्षा, 12वीं पास मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी, पेपर लीक से मुक्ति, मिडडे मील, खनन, जल जीवन और पीएम आवास योजना में घोटलों की जांच को लेकर एसआईटी का गठन, 2.5 लाख नौकरियां, हर जिले में महिला थाना व हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वायड की स्थापना, 40 हजार करोड़ का भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, पंद्रह हजार डॉक्टर और बीस हजार पैरामेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां, लाडो प्रोत्साहन योजना बालिका के जन्म पर दो लाख के सेविंग बॉन्ड से वित्तीय सहायता, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण, पीएम उज्ज्वला योजना की सभी महिलाओं को 450 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपये की वार्षिक सहायता, पर्यटन कौशल कोष बनाकर 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार, आईआईटी और एम्स की तर्ज पर हाई डिवीजन में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के साथ गेहूं 2700 रुपये क्विंटल खरीदने का वादा किया गया है।

इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर वार किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर साल पेपर लीक हुए हैं। युवाओं के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है। विधवा पेंशन में कांग्रेस से घोटाला किया था। प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ। राजस्थान में किसानों के साथ तिरस्कार हुआ। अब हम राजस्थान को मुख्य धारा में शामिल करेंगे। राजस्थान के लिए केंद्र सरकार ने बहुत कुछ किया है। हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं।

घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आपणो राजस्थान अभियान सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम पार्टी ने चलाया है। एलईडी रथ यात्रा, घर-घर जनसंपर्क, ईमेल, व्हाट्सएप, मिस कॉल, वेबसाइट के माध्यम से सुझाव आमंत्रित किए गए। करीब एक करोड़ नागरिकों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा व्यापारियों, प्रोफेशनल्स के साथ भी चर्चा की गई। सभी समूह के साथ विशेष बैठकें हुई। इनसे अच्छे सुझाव मिले हैं।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहाकि संकल्प पत्र भाजपा का नहीं जनता का संकल्प पत्र है। भाजपा दिव्य और प्रगतिशील राजस्थान बनाएगी। युवाओं के सपनों को उड़ान मिले ऐसा संकल्प पत्र बनाया गया है। जोशी ने कहा कि कुछ लोगों ने गारंटी दी थी, वह फेल हो गई है। इससे पूर्व जेपी नड्डा गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां भाजपा प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सह संयोजक राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, किरोड़ी लाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ ने करीब डेढ़ महीने तक लगातार अलग-अलग बैठकों के जरिए और आम पब्लिक के सुझाव लिए थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.