City Headlines

Home Crime ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’ को केन्द्र ने घोषित किया गैरकानूनी संगठन

‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’ को केन्द्र ने घोषित किया गैरकानूनी संगठन

by City Headline
Muslim League, Jammu, Kashmir, Masrat Alam group, Centre, Illegal Organization, New Delhi, Central Government, Home Minister, Amit Shah, Ax Handle, BJP Government

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’ को गैरकानूनी संगठन घोषित किया है। सरकार का कहना है कि यह संगठन गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि ‘मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)’ को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत एक ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया गया है। यह संगठन और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं।

शाह ने कहा कि यह संगठन आतंकवादी गतिविधियों का हिमायती रहा है। संगठन से जुड़े लोग राज्य के लोगों को इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते रहे हैं। केन्द्र सरकार आतंकवाद के प्रति बेहद गंभीर है। मोदी सरकार किसी भी ऐसे व्यक्ति व संगठन को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करेंगे।