City Headlines

Home Crime मर्डर में फंसे आरोपियों के परिजन निष्‍पक्ष जांंच की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े 

मर्डर में फंसे आरोपियों के परिजन निष्‍पक्ष जांंच की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े 

फिरोजाबाद अंशुल हत्याकांड : पुलिस अधिकारियों के मनाने के बाद उतरा परिवार

by City Headline
murder, fair investigation, tank, anshul murder case, firozabad, water, police officer, family

फिरोजाबाद। उत्तर थानाक्षेत्र स्थित मोहल्ला टापा कला निवासी अंशुल की हत्या में नामजद आरोपितों के परिवार ने न्याय मांगने के लिए मंगलवार को अनोखा तरीका अपनाया। परिवार के लोग ने लगभग सौ फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर तकरीबन दो घंटे बाद सभी को टंकी से नीचे उतारा।
थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला टापा कला में रहने वाले अंशुल (22) का शव 18 जनवरी को पानी की टंकी के नीचे पड़ा मिला था। उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपितों के परिवार के लोग मंगलवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी कमलेश कुमार व एएसपी सिटी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए।
एएसपी सिटी पुलिस टीम के साथ पानी की टंकी पर चढ़कर ऊपर पहुंचे और उन्होंने टंकी पर चढ़े लोगों को समझा-बुझाकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद पानी की टंकी पर चढ़े सभी लोग नीचे उतरे। आरोपितों के पिता गंभीर सिंह का कहना है कि पुलिस उनके पुत्रों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, जबकि इस हत्याकांड से उनका व उनके पुत्रों का कोई लेना देना नहीं है। पुलिस आए दिन उन्हें परेशान कर रही है। इसी वजह से उन्होंने न्याय की मांग करते हुए यह कदम उठाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि अंशुल नाम के एक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आज आरोपियों के परिजन अनुचित दबाव बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़े थे, जिन्हें समझा-बुझाकर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देकर नीचे उतारा गया है।