City Headlines

Home Crime गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

by City Headline
mumbai, worli, policeman, girlfriend, dispute, suicide, message, photo, dadar, swimming pool

मुंबई। मुंबई के वर्ली इलाके में एक पुलिसकर्मी ने रविवार की रात अपनी प्रेमिका से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज और फोटो भेजकर यह कदम उठाया। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार इंद्रजीत सालुंखे (उम्र 27 वर्ष) मुंबई पुलिस के एलए डिवीजन 1 में कार्यरत थे। रविवार की रात इंद्रजीत का अपनी प्रेमिका से किसी बात काे लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद इंद्रजीत ने अपनी प्रेमिका को दादर में छोड़ दिया और वहां से वह वर्ली आ गये। यहां पुलिसकर्मी ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज और फोटो भेजा कि वह आत्महत्या कर रहा है।

इसके बाद उन्होंने वर्ली में एक स्विमिंग पूल के पास लोहे की ग्रिल से लटककर अपनी जीवन यात्रा समाप्त कर ली। स्वीमिंग पुल के चौकीदार ने इस घटना की सूचना वर्ली पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।