City Headlines

Home MAHARASHTRA महाराष्ट्र : शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे 17 उम्मीदवार

महाराष्ट्र : शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनाव के लिए उतारे 17 उम्मीदवार

by City Headline
Mumbai, Shiv Sena UBT, Lok Sabha Elections 2024, Candidate, Shiv Sena Leader, Sanjay Raut, Maharashtra, Will Contest Elections

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी कुल 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी पांच सीटों पर शिवसेना जल्द निर्णय लेगी और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे।

सांसद संजय राउत ने बताया कि बुलढाणा – नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल-वाशिम- संजय देशमुख , मावल- संजोग वाघेरे पाटिल, सांगली- चंद्रहार पाटिल, हिंगोली- नागेश पाटिल आष्टीकर, संभाजीनगर- चंद्रकांत खैरे, धाराशिव – ओमराज निम्बालकर, शिर्डी- भाऊसाहेब वाकचौरे, नासिक – राजाभाऊ वाजे, रायगढ़- अनंत गीते, सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी – विनायक राऊत, ठाणे- राजन विचारे मुंबई-उत्तर पूर्व- संजय दीना पाटिल, मुंबई-दक्षिण – अरविंद सावंत, मुंबई उत्तर पश्चिम – अमोल कीर्तिकर, परभणी- संजय जाधव और दक्षिण मध्य – अनिल देसाई को मैदान में उतारा गया है।

संजय राऊत ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी । साथ ही वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के साथ गठबंधन में शामिल होने के लिए चर्चा जारी है।