City Headlines

Home Crime महाराष्ट्र: डीआरआई ने 500 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

महाराष्ट्र: डीआरआई ने 500 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की

by City Headline
Mumbai Police, Ahmedabad, DRI, Chhatrapati Sambhajinagar, raid, cocaine, drugs dealer, Nashik, Pune, Solapur

मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई पुलिस एवं अहमदाबाद की टीम ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में संयुक्त रूप से छापा मारकर 500 करोड़ की कोकीन जब्त की है। इस मामले में डीआरआई की टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया है। मामले की छानबीन जारी है।

डीआरआई की पुणे टीम को संभाजीनगर शहर में ड्रग की आवक होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी तरह की जानकारी अहमदाबाद पुलिस और मुंबई पुलिस को भी मिली थी। इसी के आधार पर डीआरआई की टीम ने मुंबई पुलिस और अहमदाबाद पुलिस की टीम के साथ संभाजीनगर जिले में छापा मारकर भारी मात्रा में कोकीन सहित दो आरोपितों को रविवार को गिरफ्तार किया है। यहां बरामद कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 500 करोड़ रुपये आंकी गई है। संभाजी नगर जिले में इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन मिलने से सनसनी फैल गई है। इससे पहले नासिक, पुणे और सोलापुर जिले में भारी मात्रा में ड्रग बरामद की जा चुकी है।