City Headlines

Home Uttar Pradesh मुख्तार अंसारी का शव सुपुर्द-ए-खाक

मुख्तार अंसारी का शव सुपुर्द-ए-खाक

by Suyash

गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शव कड़ी सुरक्षा के बीच आज (शनिवार) गाजीपुर जिले के उनके पैतृक निवास युसूफपुर मोहम्मदाबाद के निकट कालीबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इससे पहले मुख्तार के पैतृक आवास से सुबह जनाजा निकाला गया। इसमें उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी, पुत्र उमर अंसारी और भतीजे विधायक सुहेब अंसारी समेत परिवार के सदस्य तथा समर्थक शामिल रहे। उनके बड़े भाई एवं पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी समेत परिवार और रिश्तेदार भी जनाजे में शामिल हुए।