City Headlines

Home Uttar Pradesh मुख़्तार की मौत पर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू , पुलिस का रूटमार्च

मुख़्तार की मौत पर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू , पुलिस का रूटमार्च

by Suyash
CM, Yogi, UP Police, NSG, Shaurya, Surgical Operation, Terrorist Attack, UP Police Headquarters, National Security Guard, Gandiv-5

लखनऊ। बाँदा जेल में बंद चल रहे माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की मौत से उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और राजनितिक गलियारों में हड़कंप सा मच गया है। मुख़्तार अंसारी की मौत की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश में पुलिस फाॅर्स को अलर्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर हाइलेवल मीटिंग करके जिलों में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं मुख्यमंत्री ने माहौलबीजाने वालों या ऐसी कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए है। मऊ, गाजीपुर ,बाँदा , आजमगढ़ समेत कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है। पुलिस फाॅर्स को सड़कों पर उतर दिया गया है। पुलिस की टुकड़ियां संवेदनशील इलाकों में रूटमार्च कर रही हैं।
माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जेल में दिल का दौरा पड़ने के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। मुख्तार पर यूपी, पंजाब और दिल्ली में संगीन धाराओं में 65 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
मऊ में अलर्ट, एसपी संग सड़क पर उतरी पुलिस फोर्स
मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना के बाद पूरे जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुद एसपी इलामारन भारी भरकम फोर्स के साथ सड़क पर उतर आएं हैं। इसके अलावा जनपद के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
गुरुवार की देर रात जैसे ही मेडिकल कालेज द्वारा मुख्तार अंसारी की मौत को सूचना की पुष्टि की गई। वैसे ही पूरे जिले में प्रशासन ने 144 धारा लगाने के साथ नगर सहित पूरे जिले में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई।