City Headlines

Home MADHYA PRADESH एमपी: बोरवेल में गिरी मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पाइप से पहुंचा रहे आक्सीजन

एमपी: बोरवेल में गिरी मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पाइप से पहुंचा रहे आक्सीजन

by City Headline
MP, Sehore, Borewell, JCB, Masoom, Rescue Operation, Pokeland

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार दोपहर 1ः00 बजे बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची को निकालने के लिए 18 घंटों से बचाव अभियान जारी है। 10 से ज्यादा जेसीबी और पोकलेन की मदद से पांच फीट दूरी पर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है।

एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम लोकल पुलिस प्रशासन के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। यह इलाका पथरीला है। बुधवार सुबह तक 28 फीट खुदाई ही हो पाई है। एसडीएम अमना मिश्रा ने बताया कि मंगलवार दोपहर में जिले के ग्राम मुंगावली निवासी राहुल कुशवाह की ढाई साल की पुत्री सृष्टि पास ही खेत में खेलते समय खुले बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

उन्होंने बताया कि बोरवेल के अंदर पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक उपकरण घटनास्थल पर उपलब्ध हैं। प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसपी मयंक अवस्थी, डीआईजी मोनिका शुक्ला सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया कि करीब 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची 29 फीट नीचे फंसी थी। बुधवार सुबह तक वह 50 फीट नीचे जा पहुंची है। फिलहाल बच्ची ने मूवमेंट करना बंद कर दिया है। खुदाई में नीचे मिले पत्थर बहुत ही कठोर हैं। उन्हें तोड़ने के लिए पोकलेन के साथ ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसीलिए रेस्क्यू में तेजी नहीं आ पा रही है। बच्ची को हुक के माध्यम से भी ऊपर खींचने का प्रयास किया जा रहा है।