City Headlines

Home » एमपी : दतिया में दो गुटों की फायरिंग में पिता-पुत्र सहित पांच की मौत, छह घायल

एमपी : दतिया में दो गुटों की फायरिंग में पिता-पुत्र सहित पांच की मौत, छह घायल

by City Headline
MP, Datia, paddy, fields, cattle, firing, death, injured, police force, village, cantonment

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बुधवार सुबह धान के खेत से मवेशी भगाने को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से हुई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में एक परिवार के पिता-पुत्र और भाई शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
खेत में मवेशी घुसने को लेकर हुआ विवाद
दतिया के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम रेंडा में बुधवार सुबह प्रकाश दांगी का गांव के ही प्रीतम पाल से उसके धान के खेत में मवेशी घुस जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग बंदूक और अन्य हथियार लेकर आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। करीब आधा घंटे से अधिक की फायरिंग में पूरा गांव दहल गया।
इनकी हुई मौत 
उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रकाश दांगी पुत्र भैयालाल, उसका पुत्र सुरेंद्र दांगी और भाई रामनरेश दांगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष पाल समाज के दो लोगों की मौत हुई है। इनमें राजेंद्र पाल पुत्र प्रीतम पाल और राघवेंद्र पाल पुत्र ठाकुर दास पाल शामिल है। फायरिंग में दोनों पक्षों की ओर छह लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
सुलह के लिए जुटे थे तभी हुई फायरिंग : घटना के बाद चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना और एसपी प्रदीप शर्मा ने मौका मुआयना किया। एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले दोनों पक्षों ने विवाद को लेकर थाने में शिकायत दिए थे। इसके बाद बुधवार को सुबह लगभग 25 लोग सुलह के लिए गांव से 100 मीटर दूर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान गोलीबारी हुई। पुलिस ने 50 लोगों से पूछताछ की है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.