City Headlines

Home » एमपी: हनुमान मंदिर में दर्शन कर नकुलनाथ ने किया छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नामांकन

एमपी: हनुमान मंदिर में दर्शन कर नकुलनाथ ने किया छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर नामांकन

by City Headline
MP, Chhindwara, Holi, Holi Holiday, Lok Sabha Elections, Nomination Process, Chhindwara Seat, Congress, Nakulnath, Nomination, Former CM

छिंदवाड़ा। तीन दिन के होली अवकाश के बाद लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से फिर शुरू हो गई है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार सुबह अपना नामांकन भरा। उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ, अलकानाथ और प्रियानाथ भी मौजूद रहीं।

छिंदवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ मंगलवार सुबह पिता कमलनाथ और परिवार के साथ शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पूजन और दर्शन के उपरांत वे अपने समर्थकों के साथ कलेक्टरेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। यहां से नकुलनाथ एक रैली के साथ मानसरोवर पहुंचेंगे और एक आमसभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन जमा करने सिर्फ दो दिन बचे हैं। नामांकन प्रक्रिया बुधवार दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी। इस अवधि में कांग्रेस के बालाघाट, जबलपुर, मंडला के प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे। वहीं, बीजेपी की ओर से जबलपुर, छिंदवाड़ा के प्रत्याशी इन्हीं दो दिनों में नामांकन फॉर्म भरेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.