City Headlines

Home MADHYA PRADESH (अपडेट) मप्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज , 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ

(अपडेट) मप्र मंत्रिमंडल का विस्तार आज , 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ

by Suyash

भोपाल । मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का पहला आज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिन तक दिल्ली प्रवास पर भाजपा के तमाम केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की और संभावित मंत्रियों की सूची पर मंथन किया। इस दौरान मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर लग है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने रविवार देर शाम मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वे सोमवार सुबह नौ बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और मंत्रियों के नाम की सूची सौंपेंगे।
शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। राजभवन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्यपाल से भेंट के लिए समय मांगा है। इसके बाद वे इंदौर रवाना होंगे, जहां हुकूमचंद मिल के मजदूरों के राशि वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को प्रस्तावित ग्वालियर दौरा भी रद्द कर दिया है। इंदौर में हुकुमचंद मिल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे भोपाल लौटेंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि करीब 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसमें नए चेहरे के साथ ही कुछ पूर्व मंत्रियों को मौका देने की बात सामने आ रही है। हालांकि, मंत्रियों के नाम की आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।