मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बीते गुरुवार को दलित बेटी की बारात पर पथराव करने वाले उपद्रवियों के अवैध घरों पर बुलडोजर चल गया। घटना जीरापुर में मंगलवार रात हुई थी। करीब 25 उपद्रवियों ने बारात पर पथराव उस वक्त किया था, जब बैंड मस्जिद के आगे से निकली। इस पथराव में चार बाराती और एक बच्ची घायल हो गए थे। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने जीरापुर थाने में उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि जीरापुर के माताजी मोहल्ले में रहने वाली मदन मालवीय की बेटी अंजू की बारात सुसनेर से आई थी। रात करीब 11 बजे बाराती बैंड-बाजे के साथ मस्जिद के सामने से निकल रहे थे। इस बीच वहां खड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने बैंड वालों से बैंड बजाना बंद करने को कहा। उसके बाद बैंड वाले ने मस्जिद के सामने बैंड बंद कर दिया। इसके बाद बाराती शीतला माता मंदिर के पीछे चौंक में पहुंचे और बैंड-बाजा फिर से शुरू कर दिया।
ये बैंड चालू होते ही कुछ असामाजिक तत्व पीछे से आए और गाली देकर ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीरापुर माचलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जीरापुर माचलपुर थाने के प्रभारी प्रभात गौड़ ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और पत्थर फेंकने वालों को थाने ले आए। जानकारी के मुताबिक, इस पथराव में एक युवक के ज्यादा चोट आई है। उसे राजगढ़ रेफर किया गया है। इधर, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस मामले को लेकर 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है।