तेल अवीव । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया को कतर के प्रधानमंत्री के साथ बंधक समझौते पर बातचीत के लिए यूरोप भेजने का फैसला किया है। यह जानकारी इजराइल के अखबार द टाइम्स ऑफ इजराइल ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर साझा की।
द टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक्सियोस की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि नेतन्याहू ने बंधक सौदे की दिशा में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए मोसाद प्रमुख को यूरोप भेजने का फैसला किया है। बार्निया की इस सप्ताह के अंत में यूरोप में कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मिलने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इजराइल और हमास के बीच एक और युद्धविराम कराने की कोशिशों को झटका लग चुका है। दरअसल इजराइल की तरफ से युद्ध विराम पर चर्चा के लिए मोसाद चीफ कतर जाने वाले थे लेकिन उनकी यह यात्रा रद्द कर दी गई। मोसाद प्रमुख की यात्रा रद्द होने पर इजराइली बंधकों के परिजनों ने नाराजगी जताई और सरकार से जवाब मांगा है।