City Headlines

Home » मुरादाबाद: एक अरब की ठगी कर फरार आरोपी अजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद: एक अरब की ठगी कर फरार आरोपी अजय यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजय ने जनहित म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी बनाकर कराया था लोगों का धन जमा

by City Headline
Nepal, gold, smuggling, arrested, Chinese citizen, Nepalese citizenship, government official, Prachanda government, smuggling gang, Kathmandu, Beijing

मुुरादाबाद। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आशियाना कालोनी निवासी ठगी गिरोह के सरगना आरोपित अजय कुमार यादव को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आरोपित एक कंपनी बनाकर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर करीब 100 करोड़ की ठगी कर चुका है।
आरोपित अजय कुमार यादव मूल रूप से मुरादाबाद के थाना छजलैट के गांव गोविंदपुर ज्ञानपुर का निवासी है। वर्तमान में वह आशियाना फेज दो में रह रहा था। आरोपित ने जनहित म्यूचुअल बेनिफिट निधि लिमिटेड कंपनी बनाकर रिश्तेदारों के माध्यम से लोगों का धन जमा कराया। इसके लिए उसने मोटा मुनाफा देने का लालच दिया था। आरोपित और उसके साथियों पर सिविल लाइंस थाने में कुल तीन मुकदमे दर्ज थे। गिरोह के सरगना अजय यादव की पत्नी समेत तीन आरोपितों को पुलिस ने पूर्व गिरफ्तार करके जेल भेज जा चुकी हैं। इसके अलावा दो आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। शनिवार को अपराध निरीक्षक उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ त्यागी की टीम ने फरार चल रहे आरोपित अजय कुमार यादव को आशियाना ढाप वाले मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.