City Headlines

Home national ममता ने आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का वेतन बढ़ाया

ममता ने आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का वेतन बढ़ाया

by City Headline

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन वृद्धि को लेकर बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने से आशाकर्मियों के 750 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। अप्रैल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन में भी 750 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी।

ममता बनर्जी ने गुरुवार मंगलवार को ही यह बताया था कि बुधवार को वह एक बड़ी घोषणा करेंगी। अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में आठ हजार 250 प्रति माह दिए जा रहे हैं। आईसीडीएस सहायिकाओं के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में आईसीडीएस सहायिकाओं को छह हजार रुपए प्रति माह के करीब दिए जा रहे हैं। ममता बनर्जी की इस घोषणा के बाद आईसीडीएस कर्मियों में खुशी की लहर है।