नई दिल्ली, । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार देने के मामले को लेकर गंभीर नहीं है। खड़गे ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था लेकिन यह सरकार केन्द्र सरकार में खाली पड़े 10 लाख सरकारी पदों को बीते आठ वर्षों में भरने में विफल रही है। इस सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है।
खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा किए वादे के अनुसार बीते आठ वर्ष में 16 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलनी चाहिए थी लेकिन यह सरकार अपने वादे को भूल गई है। उन्होंने कहा कि इन दिनों मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया के बारे में बात नहीं हो रही है।
खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए भी कोई काम नहीं कर रही है। इस बात को सरकार ने संसद में खुद स्वीकार किया है कि एससी, एसटी और ओबीसी के रिक्त पड़े पदों को अभी भरा नहीं गया है।