City Headlines

Home » सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री जितिन प्रसाद बाल-बाल बचे

सड़क हादसे में घायल हुए मंत्री जितिन प्रसाद बाल-बाल बचे

by karishma ganguly

पीएम मोदी की कैबिनेट मंत्री सांसद जितिन प्रसाद एक सड़क हादसे में घायल हुए है। केंत्रिये मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर जा रहे थे और उसी दौरान मंत्री की गाड़ी काफिले की गाड़ी से टकरा गयी। यह हादसा मझोला-विज्टी रोड स्थित बहरूआ गांव में हुआ है। मंत्री जितिन प्रसाद के सर पर मामूली चोट आयी है और उनके साथ-साथ रसोइया और निजी सचिव भी घायल हो गए है।

Read Also-हिमाचल के 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

बता दे कि उनकी काफिले की गाड़ी काफी रफ्तार में थी और इसी दौरान उनके काफिले में ही शामिल एस्कॉर्ट कार ने अचानक ब्रेक लगा दी जिसके चलते जितिन प्रसाद की गाड़ी रुक गयी और पीछे से आ रही कार अपना संतुलन नहीं बना पायी जिससे पीछे की कार से मंत्री की गाड़ी को टक्कर लग गयी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्यादा घायल होने से बच गए जिसके बाद उन्होंने क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को वही पर ही छोड़ दिया और दूसरी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम के लिए निकल गए।

पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते आई बाढ़ ने कई इलाकों और गावों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण वहां पर रहने वालो को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते सांसद जितिन प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में बाढ़ की चपेट में आए गांवों और इलाकों का दौरा करने के लिए गए थे। काफिले में उनके अलावा बीजेपी के जिलाअध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एमएलसी सुधीर गुप्ता और विधायक प्रवक्तानंद की गाड़ियां भी शामिल थी।

 

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.