City Headlines

Home » माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी ,11 हजार कर्मचारियों को निकल सकती है सॉफ्टवेयर कंपनी

माइक्रोसॉफ्ट में बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी ,11 हजार कर्मचारियों को निकल सकती है सॉफ्टवेयर कंपनी

by Rashmi Singh
Microsoft, Indian, AI, Training, Mumbai, Technology Company, Artificial Intelligence, AI, Skills, Daksh, CEO, Satya Nadella, Mumbai, US, India

नई दिल्ली । दुनिया पर फिर एक बार मंदी का खतरा मंडराने लगा है। ट्विटर, अमेजन, मेटा और ओला जैसी विशालकाय कंपनियों के बाद दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों कि नौकरी खतरे में है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी मौजूदा कर्मचारी क्षमता का 5 फीसदी यानी करीब 11 हजार कर्मचारियों को कम करने की योजना तैयार की है।
रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट में बुधवार से शुरू होने जा रही छंटनी का असर 11 हजार कर्मचारियों पर पड़ने वाला है। सॉफ्टवेयर कंपनी में छंटनी की शुरुआत इंजीनियरिंग विभाग से होने वाली है। इससे पहले ट्विटर, अमेजन और मेटा सहित कई कंपनियों ने धीमी मांग और बिगड़ते वैश्विक आर्थिक हालात के मद्देनजर छंटनी कर चुकी हैं।
एक आंकड़े के मुताबिक पिछले साल 30 जून तक माइक्रोसॉफ्ट में कुल 2 लाख 21 हजार स्थायी कर्मचारी थे। इनमें से 1 लाख 22 हजार कर्मचारी संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यरत थे, जबकि 99 हजार कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे थे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.