फैशन की दुनिया में मेट गाला (Met Gala 2022) का एक ऐसा वर्चस्व है जो फिल्म इंडस्ट्री में ऑस्कर का है. फैशन के इस जश्न में दुनियाभर से चुने गए सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसी के साथ, साल 2022 के मेट गाला इवेंट में एंटरप्रन्योर नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) ने शिरकत की. नताशा ने जब रेड कार्पेट पर अपनी धमाकेदार एंट्री ली, तब उनके कॉस्ट्यूम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस इवेंट में नताशा ने देसी ग्लैमर और अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट कैरी की. नताशा पूनावाला का ये ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. सब्यसाची (Sabyasachi) की साड़ी पहनकर नताशा बेहद एलिगेंट लग रही हैं. जिसकी वजह से उनके इस लुक को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. अपने साड़ी वाले अंदाज में नताशा सबका दिल जीतने में कामयाब रही हैं.
नताशा पूनावाला की देसी ग्लैमर के तड़के के साथ अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट को भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है. मेट गाला 2022 के लिए नताशा के बस्टियर टॉप को शिअपरेल्ली से डिजाइन करवाया गया है. यही कारण है कि नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल कर दिया गया है.
बता दें कि मेट गाला का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलियन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हुआ. जहां रेड कार्पेट पर एक नहीं बल्कि कई धमाकेदार लुक्स देखने को मिले. नताशा पूनावाला के लुक की बात करें तो नताशा के ट्रेडीशनल लुक में एक ग्लैमरस तड़का नजर आया. जिसके बाद से उनकी गोल्डन सब्यसाची की साड़ी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.
सब्यसाची मे नताशा के लुक को किया डिकोड
इसके बाद सब्यसाची ने नताशा के इस लुक की खासियत के बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट के लिए सब्यसाची ने नताशा के लुक को डिकोड किया.
इस पोस्ट में सब्यसाची ने लिखा कि, “मेरे लिए साड़ी एक बहुत ही यूनिक और वर्सेटाइल पहनावा है जो किसी की पहचान और सीमाओं से भी परे है. जब मैं फैशन की दुनिया में नया था तब सोचता था कि मुझे साड़ी मेट गाला जैसे वैश्विक फैशन प्लेटफॉर्म पर कब देखने को मिलेगी.”
नताशा का विजन था भारतीय सभ्यता को ढालना
उन्होंने आगे लिखा कि इस साल का मेट गाला थीम ‘इन अमेरिका: एल एंथोलॉजी ऑफ फैशन’ था, और नताशा का विजन गिल्डेड फैशन के ड्रेस कोड को भारतीय नजरिए और संस्कृति-सभ्यता में ढालना था.