City Headlines

Home Baghpat जयंत के साथ 31 मार्च को लंबे समय बाद एक मंच पर जुटेंगे भाजपा के नेता

जयंत के साथ 31 मार्च को लंबे समय बाद एक मंच पर जुटेंगे भाजपा के नेता

by City Headline
Meerut, Baghpat, Bijnor, West UP, East UP, RLD, BJP, Jayant Chaudhary, PM, Modi, CM, Yogi, Lok Sabha Elections, UP, Opposition Alliance

मेरठ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के साथ, पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल की अपना दल के साथ गठबंधन किया है। लंबे समय बाद रविवार को भाजपा और रालोद के नेता एक मंच से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जुटेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद मुखिया जयंत चौधरी एक मंच पर होंगे।

मेरठ में केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर 31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही लगभग 15 वर्ष बाद एक मंच पर रालोद और भाजपा के नेता इकट्ठा होंगे। इनमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मंच साझा करेंगे।

इससे पहले 2009 में भाजपा और रालोद ने मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय बागपत से अजित सिंह और मथुरा से जयंत चौधरी चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे। उस चुनाव में रालोद ने पांच सीटों पर जीत हासिल की थी। उस समय रालोद नेताओं ने भाजपा नेताओं के साथ इकट्ठा होकर चुनाव प्रचार किया था।

31 मार्च की रैली में मेरठ-हापुड़ लोकसभा, बागपत, मुजफ्फरनगर, कैराना और बिजनौर के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और रालोद अध्यक्ष चुनाव प्रचार करेंगे। इनमें से बागपत और बिजनौर में रालोद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बागपत से डॉ. राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान चुनाव मैदान में ंहै। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा के अरुण गोविल, मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान, कैराना से भाजपा के प्रदीप चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं।