इंफाल। मणिपुर में 4 मई को कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने के वायरल हुए वीडियो मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही मणिपुर हिंसा से संबंधित कुल सात मामलों की जांच का जिम्मा सीबीआई को मिल चुका है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पर सीबीआई मणिपुर के 6 मामलों की जांच पहले से कर रहा है। इस जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा डीआईजी रैंक के एक अधिकारी की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जा चुका है। सीबीआई ने इन मामलों में कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस संदर्भ में सीबीआई अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
सीबीआई के एक अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर इस संबंध में बताया कि मणिपुर मामले में सीबीआई ने अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। वायरल हुए वीडियो के मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है।