City Headlines

Home national अभिषेक बनर्जी बोले, अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती हैं महुआ

अभिषेक बनर्जी बोले, अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती हैं महुआ

by City Headline
Mahua, Abhishek, TMC, Trinamool Congress, ED, Salt Lake, CGO Complex, MP, Parliament, Ethics Committee

कोलकाता। संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों में घिरी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पहली बार टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महुआ अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती हैं। गुरुवार को ईडी कार्यालय से निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अभिषेक ने महुआ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ना जानती हैं। महुआ मोइत्रा राजनीतिक प्रतिशोध की शिकार हैं।

जन्मदिन के दिन ईडी का नोटिस मिलने के बाद अभिषेक बनर्जी गुरुवार सुबह करीब 11:05 बजे साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एड कार्यालय पहुंचे। एक घंटे की पूछताछ के बाद अभिषेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकले। पत्रकारों से मुखातिब होने पर जब उनसे महुआ मोइत्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रमेश बिधूूूूड़ी ने क्या किया? इसके अलावा भाजपा के कितने सांसदों ने संसद का अपमान किया है। राजनीतिक संघर्ष के लिए महुआ अकेले ही काफी हैं। हमें ही देखो कि मुझे कैसे एक के बाद एक मामले में जोड़ा जा रहा है। निःसंदेह यह राजनीतिक प्रतिशोध है। जनता देख रही है।

महुआ मामले में संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महुआ मोइत्रा ने अपनी यूजर आईडी दूसरों को उपयोग करने की अनुमति दी थी। समिति की रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्होंने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से अनैतिक तरीकों से नकद राशि और अन्य सुविधाएं ली थी। समिति ने इस संबंध में पूरी जांच की सिफारिश की है।