City Headlines

Home » टोल टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से लागू

टोल टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से लागू

by City Headline
Mahoba, National Highway, Speed, Heavy Vehicle, Toll Tax, New Rate, Dumper, Bus, Truck, Small Vehicle

महोबा। राष्ट्रीय राजमार्गों पर फर्राटा भरने वाले भारी वाहनों को एक अप्रैल से टोल के रूप में अतिरिक्त जेब ढीली करनी होगी। नई दरें 31 मार्च एवं 01 अप्रैल की दरमियानी रात 12 बजे के बाद से प्रभावी हो जाएंगी। भारी वाहन डंपर, बस, ट्रक आदि में 5 रुपये की वृद्धि की गई है।

जिले के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग के खन्ना स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले भारी वाहनों को अब टोल टैक्स के रूप में पांच रुपये अतिरिक्त देने होंगे। टोल प्लाजा के मैनेजर प्रवेंद्र सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को बताया कि एक अप्रैल से टोल टैक्स की नईं दरें प्रभावी हो रही हैं।

अभी तक भारी वाहनों बस, डंपर, ट्रक आदि से एक बार का 185 रुपये लिया जा रहा है, जिस पर 5 रुपये बढ़ने के कारण 190 रुपये लिया जाएगा। अप-डाउन का 285 रुपये देना होगा। छोटे वाहनों- कार आदि के टोल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। छोटे वाहनों से एक बार यात्रा का 55 रुपये लिया जाएगा और अप-डाउन के 85 रुपये देने होंगे। एक माह का 1835 रुपये लिया जा रहा है, जिस पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भारी वाहनों से एक माह का 6220 रुपये लिया जा रहा है जो एक अप्रैल से बढ़कर 6285 रुपये हो जाएगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.