City Headlines

Home national Mahakumbh: महाकुंभ दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई संगम में डुबकी, सामने आया VIDEO

Mahakumbh: महाकुंभ दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ लगाई संगम में डुबकी, सामने आया VIDEO

Mahakumbh 2025: महाकुंभ दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई और उसके बाद पूजन किया। सीएम योगी का स्नान करते हुए वीडियो भी सामने आया है।

by Kajal Tiwari

Kumbh Mela 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे। बता दें कि स्नान से पहले सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक भी की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।

अब तक इतने लोग कर चुके हैं स्नान

महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 21 जनवरी तक 9.24 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में स्नान किया है। अगर आज की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 30.47 लाख से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। इसमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी हैं और 20.47 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री हैं।

2019 के अर्धकुंभ में भी हुई थी कैबिनेट की बैठक

यह पहला मौका नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर पहुंचे हैं। इससे पहले 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी योगी अपनी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे थे और साधु-संतों के साथ गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की व्यवस्थाओं का खुद जायजा ले रहे हैं और अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट की मीटिंग प्रयागराज में हुई, जिसमें राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा हुई।

बता दें कि इस बार महाकुंभ में सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और ऐसी व्यवस्थाएं की हैं, जिससे श्रद्धलुओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो। इसके अलावा सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की गई हैं।