City Headlines

Home » महादेव बेटिंग एप मामला: ईडी ने रणबीर के बाद अब श्रद्धा कपूर को भेजा समन

महादेव बेटिंग एप मामला: ईडी ने रणबीर के बाद अब श्रद्धा कपूर को भेजा समन

by City Headline
Mahadev Betting App, Actress, Shraddha Kapoor, ED, Summons, Raipur, Ranbir Kapoor, Enforcement Directorate, Bollywood

रायपुर। महादेव बेटिंग एप मामले में रणबीर कपूर के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को समन भेजा है। एक्ट्रेस को आज (शुक्रवार) रायपुर के ईडी ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी ने पहले बुधवार को रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा था। जिस पर रणबीर ने दो हफ्ते का समय मांगा है। कॉमेडियन कपिल शर्मा, हिना खान और हुमा कुरैशी को भी ईडी ने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। ईडी के अनुसार तीनों कलाकारों को समन भेज कर एजेंसी के रायपुर कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

महादेव बेटिंग एप मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी समन भेज कर छह अक्टूबर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। अभिनेता रणबीर ने दो सप्ताह का समय मांगा है।

कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी को ईडी का समन, श्रद्धा-टाइगर समेत 15 एक्टर रडार पर
महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में बॉलीवुड के कई चर्चित नाम सामने आए हैं। रणबीर के साथ-साथ लोकप्रिय कॉमेडियन और टीवी अभिनेता कपिल शर्मा और बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी, लोकप्रिय धारावाहिक अभिनेत्री हिना खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। तीनों अभिनेताओं से ईडी पूछताछ करने जा रही है। ये पूछताछ कब होगी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान शो करने के लिए दुबई की एक शानदार पार्टी में गए थे। उस वक्त कुछ कलाकारों ने इस ऐप का प्रमोशन किया था। तीनों एक्टर अब ईडी की रडार पर हैं। साथ ही कुछ और बॉलीवुड व टीवी कलाकारों को भी समन जारी किया है। इनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरंबदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। यह ऑनलाइन जुआ एप लोगों को गेमिंग के लिए प्रोत्साहित करता है।

इसी बीच इस मामले में एक्टर रणबीर कपूर को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। रणबीर ने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है। हालांकि, ईडी ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि रणबीर का समय बढ़ाया जाए या नहीं।

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा गया था। उन्हें पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इस मामले में गवाह के तौर पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.