City Headlines

Home » जर्मन कंपनी मेट्रो कैश के भारतीय कारोबार को खरीदने की तैयार में अंबानी

जर्मन कंपनी मेट्रो कैश के भारतीय कारोबार को खरीदने की तैयार में अंबानी

by Rashmi Singh

नई दिल्ली, । देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की झोली में एक और कंपनी आने वाली है। रिलायंस रिटेल जर्मनी की रिटेल कंपनी मेट्रो कैश एंड कैरी के भारतीय कारोबार को 50 करोड़ यूरो (4,060 करोड़ रुपये) में खरीद सकती है।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रिलायंस रिटेल और मेट्रो कैश एंड कैरी के बीच होने वाले इस डील में कंपनी के 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, जमीन और मालिकाना हक वाली अन्य संपत्तियां शामिल हैं। दरअसल रिलायंस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी है और इस डील से उसे बी2बी श्रेणी में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की रिलायंस रिटेल और मेट्रो कैश एंड कैरी के बीच इस डील को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है। पिछले हफ्ते जर्मन कंपनी मेट्रो रिलायंस रिटेल के प्रस्ताव पर सहमत हो गई है। हालांकि, दोनों कंपनियों ने फिलहाल इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो कैश एंड कैरी फिलहाल भारत में होलसेल ब्रांड के तहत 31 स्टोर का संचालन कर रही है। मेट्रो एजी ने साल 2003 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, लेकिन अब वह भारतीय बाजार से निकलने की तैयारी में है। मर्चेंट बैंकर जेपी मॉर्गन ऑर गोल्डमैन सैश ने मेट्रो कैश एंड कैरी कंपनी के कारोबार का वैल्यू करीब एक अरब डॉलर आंका था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.