City Headlines

Home Lucknow लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय

by karishma ganguly

बैठक में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैसचाववकैबिनेट मंत्री राकेश सचान, ACS मुख्यमंत्री SP गोयल भी बैठक में मौजूद रहेवित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के प्राविधान का उल्लेख करते हुए कहा है- सीएम कि प्रदेश के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इसे प्रारंभ किया जाए- सीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को बैंकों से ऋण दिलाकर वित्तीय अनुदान दिया जाएगा, जिससे प्रतिवर्ष 1 लाख सूक्ष्म उद्यम स्थापित हो सकेंगे- सीएम .इस प्रकार आगामी 10 वर्षों में 10 लाख युवा स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे- सीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत सामान्य वर्ग के अलावा, OBC, दिव्यांगजन तथा SC/ST के पुरुषों के अलावा महिलाओं को उद्यम स्थापित करने पर अनुदान देने का प्राविधान किया जाए- सीएम मार्जिन मनी पर भी सब्सिडी प्रदान की जाए- सीएम युवा उद्यमियों को यथासंभव ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के लिए एक तय अवधि तक ऋण के ब्याज उपादान और क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एण्ड स्मॉल इण्टरप्राइजेज कवरेज की सुविधा भी दी जाए- सीएम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के सही क्रियान्वयन और सतत मॉनिटरिंग के लिए आकांक्षात्मक विकास खण्डों में तैनात मुख्यमंत्री फेलोशिप की तर्ज पर इस अभियान के अंतर्गत भी प्रत्येक जिले में योग्य युवाओं की तैनाती की जाए- सीएम उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तपोषण से पहले युवाओं को विधिवत प्रशिक्षण भी दिलाया जाए, नए उद्यमियों की उनके उत्पाद की पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग में भी सहायता की जाए- सीएम।

Read Also-दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को राहत नहीं, SC ने 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत