लखनऊ। बादहशाह नगर मैट्रो स्टेशन के पास शनिवार दोपहर को एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी़ उस वक्त कॉम्प्लेक्स में तमाम लोग मौजूद थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर आग को काबू किया।
महानगर के थाना प्रभारी ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में कई दफ्तर और दुकानें हैं। कॉम्प्लेक्स के नीचे तल पर इलेक्ट्रिक रूम था, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। घटना की जानकारी पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां और पुलिस टीमें ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाना शुरु किया। काफी प्रयासों के बाद आग को काबू में किया जा सका। इस आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कॉम्प्लेक्स में इमरजेंसी एग्जिट नहीं होने की वजह से लोगों को बाहर निकालने में काफी समस्या आई है।