City Headlines

Home Uncategorized L&T Infotech और माइंडट्री के विलय का ऐलान, जानिये डील से जुड़ी अहम बातें

L&T Infotech और माइंडट्री के विलय का ऐलान, जानिये डील से जुड़ी अहम बातें

by

एल एंड टी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) ने शुक्रवार को विलय की ऐलान कर दिया है. इस विलय से एक बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा (IT Service) कंपनी अस्तित्व में आएगी जिसका राजस्व संयुक्त रूप से 3.5 अरब डॉलर होगा. समझौते के बाद जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. दोनों ही कंपनियां एलएंडटी की सब्सिडियरी हैं. बयान में कहा गया कि विलय के बाद बनने वाली कंपनी का नाम एलटीआई माइंडट्री रखा जाएगा, सौदे में कैश का कोई हिस्सा नहीं है. पूरी तरह से शेयर आधारित सौदे में माइंडट्री के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए एल एंड टी इंफोटेक के 73 शेयर जारी किये जाएंगे. कंपनी ने जानकारी दी है कि डील अगले 3 से 4 तिमाही में पूरी कर ली जाएगी. डीसी चटर्जी नई संयुक्त कंपनी की कमान संभालेंगे.

क्या है सौदे से जुड़ी खास बातें

कंपनी के द्वारा जारी बयान के अनुसार विलय पूरा होने के बाद माइंडट्री के सभी शेयरधारकों को प्रत्येक 100 शेयरों के लिए एलटीआई के 73 शेयर जारी किए जाएंगे.इस तरह जारी किए गए एलटीआई के नए शेयरों का कारोबार एनएसई और बीएसई पर होगा. विलय के बाद लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड समूह के पास एलटीआई में 68.73 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. बयान में कहा गया कि यह विलय हालांकि अभी शेयरधारकों और नियामक की मंजूरी के अधीन है. एलटीआई के चेयरमैन एएम नाइक ने कहा, एलटीआई और माइंडट्री का कारोबार एक दूसरे के पूरक है. ऐसे में यह विलय हमारे ग्राहकों, निवेशकों, शेयरधारकों और कर्मचारियों के लिए काफी फायदा का सौदा होगा. विलय के बारे में विस्तार से बताते हुए नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि डीसी चटर्जी विलय वाली कंपनी की कमान संभालेंगे. वहीं एलटीआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय जलोना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.

देश की छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी होगी नई कंपनी

मर्जर के बाद नई कंपनी देश की छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन जाएगी. नई कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच जाएगी. नाइक ने कहा कि मर्जर का कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह विलय L&T की और ज्यादा सर्विस ओरिएंटेड बनने की स्ट्रैटजी के अनुरूप है. इसके साथ हीन उम्मीद की जा रही है कि नई कंपनी बड़ी डील पर अपना जोर बढ़ाएगी. माइंडट्री का फोकस एरिया कम्युनिकेशन्स मीडिया एंड टेक्नोलॉजी, रिटेल, कंज्यूमर पैकेज्ड प्रोडक्ट और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं, जबकि LTE का बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस पर जोर है। चौथी तिमाही में माइंडट्री का मुनाफा दिसंबर तिमाही के मुकाबले 8.1 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं आय में 5.4 प्रतिशत की बढ़त रही है.

Leave a Comment