City Headlines

Home » Lok Sabha Election: आकाश आनंद ने कहा कि सरकार मुफ्त राशन देकर लोगों को गरीबी में उलझा रही है। साथ ही, उन्होंने सपा पर भी आक्षेप लगाया।

Lok Sabha Election: आकाश आनंद ने कहा कि सरकार मुफ्त राशन देकर लोगों को गरीबी में उलझा रही है। साथ ही, उन्होंने सपा पर भी आक्षेप लगाया।

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने बताया कि लोकसभा चुनाव वादों पर नहीं, बल्कि पिछले रिकॉर्डों पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार को मुफ्त राशन देकर गरीब लोगों को और गरीब बनाने का आरोप लगाया। रिफाहे आम इंटर कालेज में रविवार को चुनावी जनसभा में उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से पिछले दस साल का हिसाब मांगा।

by Nikhil

गौमतबुद्धनगर और बुलंदशहर लोकसभा सीट की संयुक्त जनसभा में आकाश ने जनता के सामने उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर में किए गए कार्य उपेक्षित हैं और उनका श्रेय केवल बसपा के शासन काल को ही दिया जा सकता है। लोगों की ध्यान में लाकर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जनता को परेशान किया है और वे अब उनसे नाराज हैं।

आकाश ने आगे कहा कि भाजपा, कांग्रेस और सपा की तरह बसपा धन्ना सेठों से रुपये नहीं मांगती है। उन्होंने विपक्षी दलों को भ्रष्टाचार के आरोप में लेकर कहा और कहा कि बसपा के कार्यकर्ता सिर्फ लोगों के हित में काम करते हैं।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मामले पर उन्होंने सरकार पर हमला किया और कहा कि बच्चे अंग्रेजी ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं और देश को मॉडर्न बनाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि रात्रि में महिलाओं के लिए नौकरी न करने की आदेश पर आपत्ति है।

आकाश ने सरकार के दावों को भी उजागर किया और कहा कि सरकार के आंकड़े फर्जी हैं। उन्होंने सरकार के कार्यों को लेकर सवाल उठाए और कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी आंकड़े दिए जा रहे हैं।

आकाश ने आखिर में लोगों को बसपा के प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की और उन्हें वोट देने के लिए कहा। उन्होंने यूपी-उत्तराखंड के प्रभारी और पार्टी के कई अन्य नेताओं के साथ मौजूदगी की।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.