City Headlines

Home » लखनऊ-वाराणसी शटल सुपरफास्ट ट्रेन में दस नवम्बर तक लगेंगी चार अतिरिक्त बोगियां

लखनऊ-वाराणसी शटल सुपरफास्ट ट्रेन में दस नवम्बर तक लगेंगी चार अतिरिक्त बोगियां

by Rashmi Singh
accident, Patna, Muzaffarpur, Garib Rath Express, train, fire, passenger, chaos

लखनऊ । रेलवे प्रशासन ने छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ-वाराणसी-लखनऊ शटल सुपरफास्ट ट्रेन (20402/20401) में चार अतिरिक्त बोगियां तत्काल प्रभाव से 10 नवम्बर तक लगाने का आदेश दिया है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त सीटें मिलने से राहत मिलेगी।
लखनऊ से वाराणसी के बीच चलने वाली सभी नियमित ट्रेनों में इस समय लम्बी वेटिंग चल रही है। जनरल बोगियों में भी यात्रियों की बहुत भीड़ हो रही है। ऐसे में लखनऊ से वाराणसी के बीच अप-डाउन में प्रतिदिन चल रही शटल सुपरफास्ट ट्रेन (20402/20401) में एसी चेयरकार की 01 और जनरल क्लास की 03 अतिरिक्त बोगियां 10 नवम्बर तक लगाई जाएंगी। इन चार बोगियों के लगने से इस ट्रेन में करीब 500 यात्री और सफर कर सकेंगे। वाराणसी शटल सुपरफास्ट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की ट्रेन है। इस ट्रेन को वरुणा एक्सप्रेस को बंद करके शुरू किया गया है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा के मुताबिक लखनऊ-वाराणसी शटल सुपरफास्ट ट्रेन की मांग लगातार बढ़ रही है। इस ट्रेन की क्षमता को बढ़ाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही चार अतिरिक्त बोगियां ट्रेन में लगा दी गई हैं। अब करीब 500 और यात्री इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.