City Headlines

Home » शराब घोटाला मामले को लेकर दिल्ली भाजपा ने ‘आप’ नेताओं का पुतला फूंका

शराब घोटाला मामले को लेकर दिल्ली भाजपा ने ‘आप’ नेताओं का पुतला फूंका

by City Headline
liquor scam, delhi bjp, aap, leader, mannequin, kejriwal, sisodia, satyendar jain, corruption

नई दिल्ली। राजधानी के अलग-अलग जगहों पर केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा नेताओं ने सोमवार को होलिका दहन किया। जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के नेताओं का पुतला जलाया।
वहीं दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के बाहर मुख्यमंत्री केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का पुतला दहन किया गया।
सचदेवा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह हनुमान का भक्त हैं, बावजूद इसके पूरी दिल्ली को शराब में झोंक दिया। खुद को ईमानदार कहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता आज जेल में बंद है। केजरीवाल के सीबीआई जांच एजेंसी में फंसे हुए उनके तोता फड़फड़ा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा है कि दिल्ली सरकार को शराब की दुकान मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और स्कूलों के पास खोलने की क्या जरूरत है। एक तरफ बेहतर शिक्षा की बात करते हैं और दूसरी तरफ स्कूलों के पास ही शराब की दुकानों को खोल दिया।
एक तरफ शराब ठेकेदारों को 2 प्रतिशत कमीशन मिलता था, लेकिन उसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया, उसमें से 10 प्रतिशत हिस्सा किसे जाता था केजरीवाल को ये बताना होगा। उन्होंने कहा कि अगर आपकी शराब नीति इतनी ही बढ़िया थी, तो फिर उसे रातोरात वापस क्यों लिया गया। सचदेवा ने कहा होलिका दहन दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का कर रहे हैं और आगे भी पार्टी इस लड़ाई को जारी रखेगी जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते।
उल्लेखनीय है कि सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भाजपा ने ‘आप’ नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कर लिया था।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.