City Headlines

Home Uncategorized LIC IPO Day 2: दूसरे दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ इश्यू, छोटे निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स

LIC IPO Day 2: दूसरे दिन पूरा सब्सक्राइब हुआ इश्यू, छोटे निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स

by

देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ इश्यू के दूसरे दिन पूरा सब्सक्राइब हो गया. एलआईसी (LIC) का इश्यू 4 मई को खुला था और निवेशक इसमें 9 मई तक एप्लीकेशन दे सकते हैं. इश्यू का साइज करीब 21 हजार करोड़ रुपये है. ऐसे में दूसरे दिन ही इश्यू (LIC IPO) का पूरा सब्सक्राइब होना एलआईसी पर लोगों के भरोसे को प्रदर्शित करता है. इश्यू में छोटे निवेशक बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. फिलहाल इश्यू का रिटेल हिस्सा पूरा नहीं भरा है लेकिन पूरी संभावना है कि शुक्रवार को शुरुआती घंटों में ही रिटेल हिस्सा (Retail Investor) भी पूरा भर जाएगा. बड़े निवेशक धीरे धीरे अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं हालांकि आईपीओ में ये देखने को मिलता है कि बड़े निवेशक एप्लीकेशन लगाने से पहले पूरा वक्त लेते हैं. अब बाजार की नजर इस बात पर है कि पूरा इश्यू कितने गुना सब्सक्राइब होने जा रहा है.

पूरा भरा एलआईसी का आईपीओ

बीएसई पर दी गई जानकारी के अनुसार इश्यू 1.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इश्यू में ऑफर के लिए रखे 16,20,78,067 शेयरों के मुकाबले 16,47,28,020 शेयरों के लिए बिड मिल चुकी है. पॉलिसी होल्डर का कोटा 3 गुना से ज्यादा भर चुका है. सेग्मेंट के लिए ऑफर 2,21,37,492 शेयरों के मुकाबले 6,79,05,090 शेयरों के लिए बिड मिल चुकी है. कर्मचारियों के लिये 15,81,249 शेयर रिजर्व रखे गए हैं. जबकि बिड इससे 2 .2 गुना ज्यादा शेयरों के लिए मिल चुकी है. रिटेल सेग्मेंट अभी तक 92 प्रतिशत भरा है. एनआईआई का हिस्सा 0.47 प्रतिशत और क्यूआईबी का हिस्सा 0.40 प्रतिशत भरा है.

आईपीओ की खास बातें

एलआईसी का आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है, जिसमें सरकार अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 20557 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इश्यू 9 मई तक खुला रहेगा. खास बात ये है कि शनिवार को भी निवेशक एप्लीकेशन दे सकेंगे. इश्यू का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये के बीच रखा गया है. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तरों के आधार पर एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये है. आईपीओ में एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसी धारकों को छूट दी जा रही है. खुदरा निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसी धारकों को 60 रुपये की छूट मिलेगी. आईपीओ में स्टॉक्स का अलॉटमेंट 12 मई को होगा, वहीं 13 मई से रीफंड प्रक्रिया शुरू होगी. 16 मई से निवेशकों के डी मैट अकाउंट में शेयर आने शुरू हो जाएंगे. स्टॉक की लिस्टिंग 17 मई को होगी. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तरों पर निवेशक कम से कम 15 स्टॉक्स के लिए बोली लगा सकते हैं जिसके बाद बोली 15 के गुणक में होगी. इश्यू में क्यूआईबी के लिये 50 प्रतिशत, रिटेल निवेशकों को लिए 35 प्रतिशत और एनआईबी के लिए 15 प्रतिशत का कोटा रखा गया है. देश के अधिकांश ब्रोकरेज हाउस ने इश्यू में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.

Leave a Comment