City Headlines

Home Uncategorized LIC IPO: ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है एलआईसी का शेयर, पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगी इतनी छूट

LIC IPO: ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है एलआईसी का शेयर, पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगी इतनी छूट

by

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) की बीमा कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) अगले महीने प्राइमरी मार्केट में दस्तक देने जा रही है. BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, LIC का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई को खुलेगा और 9 मई 2022 को बंद होगा. भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ (LIC IPO) का प्राइस बैंड 902-949 रुपए प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर की ट्रेडिंग शुरू हो गई है. मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में आज एलआईसी का शेयर 20 रुपए प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है.

हालांकि, एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बुधवार को आज 28 रुपये है, जो बुधवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम से 28 रुपये कम है. ग्रे मार्केट में सोमवार एलआईसी की एंट्री हुई थी. तब इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 25 रुपए था. एलआईसी आईपीओ का जीएमपी आज 20 रुपए है. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट उम्मीद कर रहा है कि एलआईसी आईपीओ लिस्टिंग लगभग 969 रुपए होगी. एलआईसी आईपीओ के प्राइस बैंड 949 रुपए प्रति शेयर से लगभग 2 फीसदी अधिक है.

हालांकि, स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम यह पता लगाने के लिए सही मानदंड नहीं है कि आईपीओ बेहतर प्रदर्शन करेगा या नहीं. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि वे केवल जीएमपी का पालन करने के बजाय एलआईसी की बैलेंस शीट देखें.

पॉलिसीधारकों को मिलेगी बंपर छूट

LIC IPO में पॉलिसीधारकों को बंपर छूट दी जाएगी. इश्यू का 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों और 0.7 फीसदी कर्मचारियों के लिए रिजर्व किया गया है. IPO में 22.13 करोड़ शेयर जारी होंगे.

एलआईपीओ के आईपीओ में पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ प्राइस पर 60 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं रिटेल और कर्मचारियों को 45 रुपए की छूट मिलेगी. IPO का लॉट साइज 15 शेयरों का होगा. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,235 रुपए खर्च करने होंगे.

पॉलिसी होल्डर्स, कर्मचारी और आम रिटेल निवेशक तीनों कैटेगरी में IPO अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन उन्हें जिस कैटेगरी के हिसाब से शेयर अलॉट होंगे, सिर्फ उसी कैटेगरी का डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट सिर्फ एक ही कैटेगरी में मिलेगी. इसके साथ ही LIC ने बताया कि IPO आने से पहले करीब 1.5 करोड़ लोगों ने अपना पैन लिंक कराया है.

बीमा का बादशाह है LIC

आपको बता दें कि एलआईसी बीमा का बादशाह है. प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 66.2 फीसदी है. न्यू बिजनेस में 64.5 फीसदी, इंडिविजुअल पॉलिसी में 70.9 फीसदी, ग्रुप पॉलिसी में 84.3 फीसदी और एजेंट पॉलिसी में मार्केट शेयर 55 फीसदी है.

Leave a Comment