City Headlines

Home Crime झारखंडः रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग आदिवासी लड़की का शव

झारखंडः रेलवे ओवरब्रिज के पास संदिग्ध अवस्था में मिला नाबालिग आदिवासी लड़की का शव

by City Headline
Latehar, canopy, railway overbridge, tribal girl, suspicious condition, dead body, chhath fast, river, rape, death

लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक आदिवासी लड़की का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान हो गयी है। वह चंदवा प्रखंड की रहने वाली है। हालांकि कुछ लोगों के द्वारा लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की भी सम्भावना जताई जा रही है। पुलिस अभी इस संबंध में बिना जांच किए कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को कुछ लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के पास एक लड़की का शव पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। लड़की के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी छठ महापर्व में चंदवा के नदी घाट पर गई थी। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोग चंदवा थाना पहुंच गए और घटना के विरोध में आक्रोश जताने लगे। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस से मांग की जा रही थी कि मामले की जांच करते हुए दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करें। थाना प्रभारी शुभम कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले की आरंभ कर दी है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।