City Headlines

Home » सीबीआई ने बिहार, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में लालू के करीबियों पर छापा मारा

सीबीआई ने बिहार, नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में लालू के करीबियों पर छापा मारा

by City Headline
Bengal, Kolkata, CBI, Mamata Government, Minister, Kolkata Mayor, Firhad Hakim, Teacher Recruitment Scam

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबियों और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से जुड़े नेताओं के बिहार और दिल्ली-एनसीआर के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से छापेमारी कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे प्रेम चंद गुप्ता के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर आज सीबीआई की एक टीम सुबह पहुंची थी। इसके साथ ही सीबीआई की टीम बिहार में आरजेडी के कुछ नेताओं के घरों पर पहुंची थी।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की एक टीम आज सुबह आरजेडी विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के गांव अगिआंव (आरा) में छापेमारी करने पहुंची थी, वहीं दूसरी टीम पटना में भी आरजेडी से जुड़े कुछ नेताओं के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी।

जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव आरोपित हैं। यह आरोप उन पर वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लगा था। लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगों से जमीन ली थी। इस मामले में लालू के बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी सीबीआई छापेमारी कर चुकी है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.