City Headlines

Home Uncategorized Lalitpur Gangrape: गैंगरेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म करने वाला SHO गिरफ्तार, पुलिस ने प्रयागराज से धर दबोचा

Lalitpur Gangrape: गैंगरेप पीड़िता से थाने में दुष्कर्म करने वाला SHO गिरफ्तार, पुलिस ने प्रयागराज से धर दबोचा

by

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर में पुलिस थाने में गैंगरेप (Lalitpur Gangrape) पीड़िता से रेप मामले में आरोपी एसएचओ को गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी SHO प्रयागराज से गिरफ्तार (SHO Arrest) किया गया है. इस मामले में चार नामजदों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब एसएचओ भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. नाबालिग से रेप मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. नाबालिग से रेप मामले में NHRC ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है.

NHRC ने ललितपुर जिले के थाना प्रभारी द्वारा 13 साल की बच्ची से रेप मामले में मीडिया रिपोर्ट के संबंध में 4 हफ्ते में रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि 22 अप्रैल को ललितपुर में एक नाबालिग से रेप किया गया था. रेप पीड़िता जब घटना की शिकायत के लिए थाने पहुंची तो पाली थाना प्रभारी ने उसे हवस का शिकार बना लिया. रेप पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. उसने रोत हुए पुलिस अधिकारी को पूरा मामला बताया. इस मामले में ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने बड़ा एक्शन लेते हुए चार नामजदों को गिरफ्तार कर थाना SHO को सस्पेंड कर दिया था.

थाने में रेप पीड़िता से दोबारा दुष्कर्म

अब आरोपी SHO को भी प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि गैंगरेप पीड़िता की मौसी SHO के कहने पर उसे थाने लेकर पहुंची थी. पीड़ित परिवार की शिकायत के मुताबिक 22 अप्रैल को पाली के रहने वाले चंदन, राजभान, हरिशंकर और महेंद्र चौरसिया उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भोपाल ले कर गए थे. परिवार ने चारों पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

Uttar Pradesh | A minor has alleged being raped by four boys on April 22. When she was brought to the police station, the SHO raped her as well. Case has been registered against six accused including SHO. One accused caught, SHO suspended: Nikhil Pathak, SP, Lalitpur (2.05) pic.twitter.com/ZkySIlI2nT

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2022

आरोपी SHO प्रयागराज से गिरफ्तार

लड़की की मां ने 23 अप्रैल को पुलिस स्टेशन पहुंचकर बेटी के लापता होने का मुकदमा दर्ज कराता था. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई, इसी दौरान 26 अप्रैल को पीड़िता की मौसी और चारों लड़के उसे पाली थाना लेकर पहुंची. उन लोगों ने पुलिस से कहा कि लड़की गायब नहीं हुई थी बल्कि भटक गई थी.लड़की की मौसी की बात सुनने के बाद पाली थाना पुलिस ने लड़की को उसके साथ घर भएज दिया था.27 अप्रैल को नाबालिग को थाने में बुलाकर उसका बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज होने के बाद मौसी लड़की को इंस्पेक्टर के कमरे में ले गई, यहां पर उसके साथ एक बार फिहर से रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक रेप के बाद SHO ने आरोपी को दोबारा मौसी को सौंप दिया था.

Leave a Comment