City Headlines

Home Uncategorized KVS Class 1 Admission List 2022: केन्द्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

KVS Class 1 Admission List 2022: केन्द्रीय विद्यालय क्लास 1 एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

by

KVS Admission 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) केवी कक्षा 1 में एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट आज यानी 6 मई को जारी करेगा. दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, केवीएस कक्षा 1 एडमिशन लिस्ट 2022 केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan .nic.in पर देखी जा सकती है. केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 1 की पहली मेरिट लिस्ट (KVS second merit list) 3 मई को जारी की गई थी. केन्द्रीय विद्यालय संगठन केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2022 के लिए तीसरी लिस्ट 10 मई को जारी करेगा. कक्षा 11 को छोड़कर सभी वर्गों के लिए केवीएस प्रवेश (KVS Result) 2022 की अंतिम तिथि 30 जून है. रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी आगे दी गई है.

ऐसे चेक करें केवीएस मेरिट लिस्ट (How To Check KVS Admission List 2022)

1.आधिकारिक वेबसाइट – kvsangathan.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “केवीएस एडमिशन 2022 सेकेंड मेरिट लिस्ट” लिंक पर क्लिक करें.

3.अपने राज्य और केन्द्रीय विद्यालय शाखा का चयन करें.

4.केवीएस कक्षा 1 प्रवेश मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5. भविष्य के संदर्भ के लिए सूची देखें और डाउनलोड करें.

केविएस केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya admission) ने दाखिले की न्यूनतम आयु सीमा को 5 साल से बढ़ाकर 6 साल कर दिया है. दाखिले के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल करने का फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) और शिक्षा के अधिकार कानून (आरटीई) के प्रावधानों के अनुरूप किया गया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि इसकी केंद्रीय विद्यालयों और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन को लेकर होने वाले फैसलों में कोई भूमिका नहीं है. KVS शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 1 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) की प्रक्रिया 28 फरवरी, 2022 से शुरू हो चुकी थी.

केवीएस एडमिशन के लिए इनदस्तावेजों की होगी जरूरत (KVS Admission Documents)

जन्म प्रमाण पत्र- कक्षा 1 के लिए,जन्म प्रमाण पत्र के रूप में उम्र के प्रमाण का प्रमाण पत्र देना होगा.
आधिकारिक बयान के अनुसार, जन्म तिथि का मूल प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद माता-पिता को वापस करना होगा.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), बीपीएल से संबंधित उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाण पत्र.
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र सिविल सर्जन, पुनर्वास केंद्र या भारत सरकार द्वारा परिभाषित किसी अन्य सक्षम प्राधिकारी से प्रमाण पत्र जो बच्चे को प्रमाणित करता है कि विकलांग है.
निवास प्रमाण पत्र.

Leave a Comment