City Headlines

Home Crime Kolkata Doctor Murder: लेडी डॉक्टर से दरिदंगी में गिरफ्तार संजय रॉय की मां ने खोला कच्चा चिट्ठा, बहन ने अपने भाई के लिए मांगी फांसी

Kolkata Doctor Murder: लेडी डॉक्टर से दरिदंगी में गिरफ्तार संजय रॉय की मां ने खोला कच्चा चिट्ठा, बहन ने अपने भाई के लिए मांगी फांसी

कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोप में गिरफ्तार संजय रॉय के परिवार ने बड़ा बयान दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ संजय रॉय की मां ने उसका पूरा चिट्ठा खोल दिया. वहीं उसकी बहन ने अपने भाई के लिए फांसी की मांग की है.

by Mansi
कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर का आरोपी संजय रॉय पुलिस की गिरफ्त में हैं. सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है और उसके जुर्म की सारी कड़ियां जोड़ने में जुटी है. इस बीच संजय रॉय के परिवार ने बड़ा बयान दिया. News18 इंडिया से खास बातचीत में संजय रॉय की मां ने उसका पूरा चिट्ठा खोल दिया है. वहीं उसकी बहन से भी News18 इंडिया ने बात की, जिसने अपने भाई के लिए फांसी की मांग की है.
संजय रॉय की मां ने कबूल किया उनके बेटे को शराब की लत थी. हालांकि वह बताती हैं कि उन्होंने संजय को रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना. वहीं संजय की चार शादियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें बस एक ही शादी के बारे में पता है. वह कहती हैं, ‘एक पत्नी का पता है, जो कैंसर से मर गई. उसके मरने के बाद (संजय) ज्यादा पीने लगा था.’