कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर का आरोपी संजय रॉय पुलिस की गिरफ्त में हैं. सीबीआई उससे लगातार पूछताछ कर रही है और उसके जुर्म की सारी कड़ियां जोड़ने में जुटी है. इस बीच संजय रॉय के परिवार ने बड़ा बयान दिया. News18 इंडिया से खास बातचीत में संजय रॉय की मां ने उसका पूरा चिट्ठा खोल दिया है. वहीं उसकी बहन से भी News18 इंडिया ने बात की, जिसने अपने भाई के लिए फांसी की मांग की है.
संजय रॉय की मां ने कबूल किया उनके बेटे को शराब की लत थी. हालांकि वह बताती हैं कि उन्होंने संजय को रोका भी था, लेकिन वह नहीं माना. वहीं संजय की चार शादियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें बस एक ही शादी के बारे में पता है. वह कहती हैं, ‘एक पत्नी का पता है, जो कैंसर से मर गई. उसके मरने के बाद (संजय) ज्यादा पीने लगा था.’
ALSO READ: Vinesh Phogat: आखिर क्यों 53 KG की जगह 50 किग्रा में लड़ीं विनेश फोगाट, यह मजबूरी थी या साजिश…?