City Headlines

Home » बंगाल में विकराल रूप लेता जा रहा डेंगू, पुलिसकर्मी की गई जान

बंगाल में विकराल रूप लेता जा रहा डेंगू, पुलिसकर्मी की गई जान

by City Headline

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। अब इसके संक्रमण से एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के उस पुलिसकर्मी को मोमिनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्पल नस्कर के तौर पर हुई है। कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार में उनकी पोस्टिंग थी तथा वे बांसद्रोनी इलाके में रहते थे।

गत रविवार को उन्हें बुखार हुआ था जिसके बाद सोमवार को डॉक्टर के पास गए थे। डेंगू जांच का परामर्श दिया गया था। उसी के मुताबिक जांच हुई। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गुरुवार को मोमिनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। पूरे राज्य में करीब 40 हजार से अधिक लोग डेंगू की चपेट में हैं। इसमें कोलकाता में संक्रमित लोगों की संख्या सर्वाधिक है। दक्षिण कोलकाता के 80 फ़ीसदी लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं जो राज्य में डेंगू रोकथाम व्यवस्था की कलई खोलने वाला है।

Subscribe News Letter

Copyright © 2022 City Headlines.  All rights reserved.